Last modified on 15 अप्रैल 2012, at 15:12

हाइकु / भावना कुँअर

Dr. ashok shukla (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 15:12, 15 अप्रैल 2012 का अवतरण (हाइकू / भावना कुँअर का नाम बदलकर हाइकु / भावना कुँअर कर दिया गया है: सही शब्द 'हाइकू' नहीं 'हाइकु'...)

1
चाहो अगर
छूना आसमान को
फैलाओ पंख
2
शाम के वक्त
लौटते हैं पंछी भी
आशियाने में
3

सिसक रहे
हरे भरे वृक्ष भी
अत्याचारों से
4
नहीं बनाते
पंछी भी आशियाना
सूखे वृक्षों पे