Last modified on 30 अक्टूबर 2007, at 01:24

उज्र् आने में भी है और बुलाते भी नहीं / दाग़ देहलवी

Pratishtha (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 01:24, 30 अक्टूबर 2007 का अवतरण (New page: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=दाग़ देहलवी }} उज्र आने में भी है ओर बुलाते भी नहीं<br> बा...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

उज्र आने में भी है ओर बुलाते भी नहीं
बाइस-ए- तर्क-मुहब्बत बताते भी नहीं

ख़ूब पर्दा है कि चिलमन से लगे बैठे हैं
साफ़ छुपते भी नहीं सामने आते भी नहीं

हो चुका क़ता तअल्लुक़ तो जफ़ाएं क्यों हों
जिनको मतलब नहीं रहता वो सताते भी नहीं

ज़ीस्त से तंग हो ऐ 'दाग़' तो जीते क्यों हो
जान प्यारी भी नहीं जान से जाते भी नहीं