Last modified on 27 सितम्बर 2011, at 15:49

अफ़्सोस है / अकबर इलाहाबादी

MeeraRamnivas (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 15:49, 27 सितम्बर 2011 का अवतरण

सुखद अहसास

गुम-सुम बैठे बच्चे को हंसाने का

रुठे हुए बच्चे को मनाने का

एक सुखद एहसास

बच्चे को हवा में उछाल कर खिलाने का

डर कर रोने पर अंक में भर लेने का

एक सुखद एहसास

कभी अचानक से बच्चे को पसंद की वस्तु लाकर देना

वस्तु पाकर बच्चे के चेहरे पर आइ खुशी को देखने का

एक सुखद एहसास

कभी छोटे से अंतराल के बाद घर लौटने पर

बच्चे का भागकर अपने से लिपट जाने का

एक सुखद एहसास

बच्चों के साथ खेलने का

बच्चों की कहानी सुनाने का

एक सुखद एहसास !