Last modified on 3 सितम्बर 2008, at 01:55

ये तो नहीं कि ग़म नहीं / फ़िराक़ गोरखपुरी

Pratishtha (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 01:55, 3 सितम्बर 2008 का अवतरण

ये तो नहीं कि गम नहीं
हां मेरी आंख नम नहीं

तुम भी तो तुम नहीं हो आज
हम भी तो आज हम नहीं

अब ना खुशी कि है खुशी
गम का भी अब तो गम नहीं

मौत अगरचे मौत है
मौत से ज़ीस्त कम नहीं