Last modified on 21 मार्च 2021, at 04:12

तरल मीन / रामेश्वर काम्बोज ‘हिमांशु’

17
तरल मीन
उमड़ा पीर-सिन्धु
गीले कपोल ।
18
सिंधु से बिंदु
अलग हो भी कैसे
एकाकार है।
19
विलीन हुई
तरंग सागर में
खोजे न मिली