Last modified on 23 मई 2007, at 00:03

मुक्ति की आकांक्षा / सर्वेश्वरदयाल सक्सेना

Tusharmj (चर्चा) द्वारा परिवर्तित 00:03, 23 मई 2007 का अवतरण (New page: रचनाकार:सर्वेश्वरदयाल सक्सेना Category:कविताएँ [[Category:सर्वेश्वरदयाल सक्स...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

रचनाकार:सर्वेश्वरदयाल सक्सेना

~*~*~*~*~*~*~*~~*~*~*~*~*~*~*~

चिडि़या को लाख समझाओ

कि पिंजड़े के बाहर

धरती बहुत बड़ी है, निर्मम है,

वहॉं हवा में उन्‍हें

अपने जिस्‍म की गंध तक नहीं मिलेगी।

यूँ तो बाहर समुद्र है, नदी है, झरना है,

पर पानी के लिए भटकना है,

यहॉं कटोरी में भरा जल गटकना है।

बाहर दाने का टोटा है,

यहॉं चुग्‍गा मोटा है।

बाहर बहेलिए का डर है,

यहॉं निर्द्वंद्व कंठ-स्‍वर है।

फिर भी चिडि़या

मुक्ति का गाना गाएगी,

मारे जाने की आशंका से भरे होने पर भी,

पिंजरे में जितना अंग निकल सकेगा, निकालेगी,

हरसूँ ज़ोर लगाएगी

और पिंजड़ा टूट जाने या खुल जाने पर उड़ जाएगी।