Last modified on 3 सितम्बर 2006, at 16:31

मातृ मूर्ति / पदुमलाल पन्नालाल बख्शी

पूर्णिमा वर्मन (चर्चा) द्वारा परिवर्तित 16:31, 3 सितम्बर 2006 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

कवि: डॉ.पदुमलाल पन्नालाल बख्शी

~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~

क्या तुमने मेरी माता का देखा दिव्याकार,

उसकी प्रभा देख कर विस्मय-मुग्ध हुआ संसार ।।



अति उन्नत ललाट पर हमगिरि का है मुकुट विशाल,

पड़ा हुआ है वक्षस्थल पर जह्नुसुता का हार।।



हरित शस्य से श्यामल रहता है उसका परिधान,

विन्ध्या-कटि पर हुई मेखला देवी की जलधार।।



भत्य भाल पर शोभित होता सूर्य रश्मि सिंदूर,

पाद पद्म को को प्रक्षालित है करता सिंधु अपार।.



सौम्य वदन पर स्मित आभा से होता पुष्प विराम,

पाद पद्म को प्रक्षालित है करता सिंधु अपार ।।



सौम्य वदन पर स्मित आभा से होता पुष्प विराम,

जिससे सब मलीन पड़ जाते हैं रत्नालंकार ।।



दयामयी वह सदा हस्त में रखती भिक्षा-पात्र,

जगधात्री सब ही का उससे होता है उपकार ।।



देश विजय की नहीं कामना आत्म विजय है इष्ट ,

इससे ही उसके चरणों पर नत होता संसारा ।।



(19 मई 1920 को ‘श्री शारदा’ के मुखपृष्ठ पर प्रकाशित । यह उनकी प्रारंभिक रचनाओं में से एक है ।)