Last modified on 23 मार्च 2009, at 18:50

कोई चिड़िया नहीं बोलती / अनूप अशेष

Pratishtha (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 18:50, 23 मार्च 2009 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=अनूप अशेष }} <poem> ईंट-पत्थरों की जुबान है ऊँचे बड़...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

ईंट-पत्थरों की जुबान है
ऊँचे बड़े मकानों मे
कोई चिडि़या नहीं बोलती
सूने रोशनदानों में।

कुछ छीटें मेरी यादों के
कुछ धब्बे सबके
धूप-छांह
हो जाने वाले
रिश्ते हैं अब के
आंगन वाली गंध नहीं हैं
धूप भरी
दालानों में

आंखों का पानी खोने का
भीतर खेद नहीं
शीशे की खिड़की
के बाहर
उछली गेंद नहीं

तपता-सा एहसास जेब का
उंगली की
पहचानों में