Last modified on 12 सितम्बर 2009, at 16:03

आके क़ासिद ने कहा जो, वही अक्सर निकला / आरज़ू लखनवी


आके क़ासिद ने कहा जो, वही अकसर निकला।
नामाबर समझे थे हम, वह तो पयम्बर निकला॥

बाएगु़रबत कि हुई जिसके लिए खाना-खराब।
सुनके आवाज़ भी घर से न वह बाहर निकला॥