Last modified on 7 मई 2009, at 22:32

वो दिन भी आने वाला है / मुनीर नियाज़ी

Pratishtha (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 22:32, 7 मई 2009 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=मुनीर नियाज़ी }} <poem>वो दिन भी आने वाला है जब तेरी ...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

वो दिन भी आने वाला है
जब तेरी इन काली आँखों में
हर जज़्बा मिट जायेगा
तेरे बाल जिंहें देखें तो
सावान की घनघोर घटायें
आँखों में लहराती हैं
होंठ रसीले
ध्यान में लाखों फूलों की
महकार जगायें
वो दिन दूर नहीं जब इन पर
पतझर की रुत छा जायेगी
और उस पतझर के मौसम की
किसी अकेली शाम की चुप में
गये दिनों की याद आयेगी
जैसे कोई किसी जंगल में
गीत सुहाने गाता है
-तुझ को पास बुलाता है