Last modified on 5 सितम्बर 2010, at 18:19

हम मुहब्बत में ढील देते हैं / सर्वत एम जमाल

Firstbot (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 18:19, 5 सितम्बर 2010 का अवतरण

हम मुहब्बत में ढील देते हैं

दुश्मनी हो तो छील देते हैं


किसकी मंजिल है कितनी दूर अभी

यह पता संगे-मील देते हैं


आज इन्साफ के पुजारी भी

कातिलों को वकील देते हैं


कौन ईमानदार है अब तो

यह सनद भी ज़लील देते हैं


आइना बेजुबान होता है

जब कि चेहरे दलील देते हैं