भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
चुप / केदारनाथ अग्रवाल
Kavita Kosh से
Dkspoet (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 23:30, 20 अक्टूबर 2010 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=केदारनाथ अग्रवाल |संग्रह=कुहकी कोयल खड़े पेड़ …)
चुप भी एक पौधा है
पत्थर का बना हुआ
आँसू पर उगा हुआ
दीपक पर खड़ा हुआ
वायु चली, लेकिन वह उड़ा नहीं
ठंड पड़ी, लेकिन वह गला नहीं
रात हुई, लेकिन वह सोया नहीं
सुबह हुई, लेकिन वह जगा नहीं
बीते दिन, लेकिन वह खोया नहीं
बोलता है, लेकिन इस धीरे से
कि उसको हम सुनते नहीं,
सुनने का प्रयास करें
तब भी सुन सकते नहीं।
रचनाकाल: ०९-०३-१९५७