भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

संकट की राजनीति / केदारनाथ अग्रवाल

Kavita Kosh से
Dkspoet (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 19:33, 26 अक्टूबर 2010 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=केदारनाथ अग्रवाल |संग्रह=कुहकी कोयल खड़े पेड़ …)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

संकट की राजनीति गहरी है
आदमी से
नाव बन गया हूँ मैं
न डूबने के लिए

अंधकार अच्छा है
प्रकाश से
आदमी को खतरा है
अब निर्दीप हो गया हूँ मैं
न मरने के लिए

एक-के-बाद-एक
परेशानियों के दिन
ताँता लगाए
मेरे पास आ गए खड़े हैं
मुझे परास्त करने के लिए

रचनाकाल: १७-०९-१९६५