भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
गोमती / केदारनाथ अग्रवाल
Kavita Kosh से
Dkspoet (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 19:10, 26 दिसम्बर 2010 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=केदारनाथ अग्रवाल |संग्रह=कुहकी कोयल खड़े पेड़ …)
मौत की मुट्ठियों से
निकलकर बाहर
जमीन में लोटती गोमती
प्यार का पय लिए
तुम्हें खोजती है
मुख्यमंत्री की संवेदना
बटोरती है
और हम
और हम जैसे तमाम लोग
समय की पीठ पर
लट्ठ मारते,
भागती-दौड़ती दुनिया में
चकरघिन्नी काटते हैं
काश
हम देखते तुम्हें
काल के सिर पर सवार
दिग्विजय करते
वर्ष-प्रतिवर्ष
जीवन को जवान करते
रचनाकाल: संभावित १९७५