भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
कविता-1 / भरत ओला
Kavita Kosh से
आशिष पुरोहित (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 13:18, 5 फ़रवरी 2011 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=भरत ओला |संग्रह=सरहद के आर पार / भरत ओला}} {{KKCatKavita}} <Po…)
उनकी नजर में
कविता लिखना फैशन है
तभी तो
पड़ौस की ‘मेम’
लिख-लिख कविताएं
उड़ा देती है
पतंग की तरह
मैंने
कितनी बार
लिखनी चाही कविता
पर
नहीं लिखी गई
आज
जब कौए ने
ऊँट की टाकर पर
मारी चोंच
तो पता नहीं
कहां से आकर
पसर गई कविता
उसके नंगे घावों पर