भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

बीसवीं सदी जाओ जाओ / अनिल जनविजय

Kavita Kosh से
Lina niaj (चर्चा) द्वारा परिवर्तित 00:32, 15 जुलाई 2007 का अवतरण (New page: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=अनिल जनविजय |संग्रह=राम जी भला करें / अनिल जनविजय }} जाओ...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज


जाओ-जाओ

बीसवीं सदी जाओ-जाओ


जाते-जाते

अपने साथ ले जाओ तुम

युद्ध और

क्रुद्ध इस दुनिया के आवेश

दुनिया के देशों को बाँटे जो

हथियारों के जखीरे का

वह भयानक परिवेश


जाओ-जाओ

बीसवीं सदी जाओ-जाओ


जाते-जाते

अपने साथ ले जाओ तुम

भूख, गरीबी, अभाव, यंत्रणा

और जीवन के सब अपमान

आतंक, शोषण, भय, प्रताड़ना

और जीवन के दुख तमाम


जाओ-जाओ

बीसवीं सदी जाओ-जाओ


(रचनाकाल : 1999)