भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

वह औरत / चन्द्रकान्त देवताले

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 01:12, 2 अक्टूबर 2008 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=चन्द्रकान्त देवताले }} रेतीले मैदान के बीचोबीच ...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

रेतीले मैदान के बीचोबीच

हमेशा अपनी किसी गुमशुदा चीज़ को

तलाशती हुई आँखों के साथ एक औरत

सफ़ेद चट्टान की तरह खड़ी है


उसके हाथों में ज़रूर टहनियों की

वैसी हरकत है जिसे कोई

बारिश का इन्तज़ार कह सकता है


उसके भीतर से समुद्र गायब हो गया है शायद

और सफ़ेद रोशनी की जगह

एक काला पत्थर रख दिया है किसी ने


अपने अंधेरे को कुछ-कुछ जानकर भी

वह अदृश्य जल-प्रवाह को सुनती है

और उसके होंठों पर नन्हें पक्षियों की तरह

भयभीत शब्द फड़फड़ाते हैं


वह औरत अपने को सहसा

एक पेड़ की तरह

और फिर उससे निकट कर

अंधी उंगलियों से टोहती है एक फूल

उसी पेड़ पर


जो वह ख़ुद अभी थी