भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

मुसाफ़िर बैठा / परिचय

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 01:28, 3 अप्रैल 2011 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=मुसाफ़िर बैठा <poem> '''आत्मवृत्त''' जन्म ति…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

{{KKRachna |रचनाकार=मुसाफ़िर बैठा

आत्मवृत्त

जन्म तिथि - 05 जून, 1968 (शैक्षिक प्रमाण-पत्रों में दर्ज़, यक़ीनी बिल्कुल नहीं)

पारिवारिक पृष्ठभूमि - बिहार प्रांत के सीतामढ़ी जिले के गाँव, बँगराहा में एक कबीरपंथी दलित भूमिहीन परिवार में जन्म। अक्षरवंचित माता-पिता के जीविकोपार्जन का एकमात्र जरिया पुश्तैनी रूप से चला आ रहा कपड़ा-धुलाई का काम रहा।

पढ़ाई-लिखाई - पटना विश्वविद्यालय से ’हिन्दी दलित आत्मकथा’ विषय में पी-एच. डी. ।
-हिन्दी-साहित्य, अँग्रेज़ी-साहित्य एवं लोकप्रशासन में स्नातकोत्तर ।
-समाजशास्त्र में स्नातक (प्रतिष्ठा) ।
-अनुवाद में स्नातकोत्तर डिप्लोमा ।
-पत्रकारिता में स्नातकोत्तर डिप्लोमा ।
-सिविल इंजीनियरी में त्रिवर्षीय डिप्लोमा ।
-उर्दू में सर्टिफिकेट एवं डिप्लोमा ।

नौकरी - अभी गृह-सूबे की राजधानी स्थित एक सरकारी संस्था की प्रकाशन शाखा में ।
-पूर्व में इसी प्रांत के बैंक तथा शिक्षा एवं सहकारिता विभाग में ।

रचनाकर्म -तकरीबन एक दशक से रचना सक्रियता, वैसे बीजवपन स्कूली दिनों ही, कोई दो दर्जन कविताएँ इस बालमन के बटुए से ।

- कविताएँ, लघुकथाएँ, कहानियाँ, आलेख, निबंध, समीक्षा, अनुवाद, रपट, सामयिक टिप्पणियाँ इत्यादि हंस, कथादेश, आलोचना, नया ज्ञानोदय, कादंबिनी, वर्तमान साहित्य, समकालीन जनमत, जनविकल्प, युद्धरत आम आदमी, अपेक्षा, दलित साहित्य, बयान, संवेद, साक्ष्य, आज, हिन्दुस्तान, प्रभात ख़बर, प्रतियोगिता-दर्पण जैसे प्रमुख पत्र पत्रिकाओं में प्रकाशित ।

-‘आद्री’ एवं ‘दीपायतन’ जैसी स्वायत्त व स्वयंसेवी संस्थाओं की कार्यशालाओं में सहभागिता, शैक्षिक-शिक्षेतर पुस्तकों का लेखन।

-पूर्व आई.ए.एस. डा. ए. के. विस्वास की अंग्रेज़ी शोध-पुस्तक "अंडरस्टैंडिंग बिहार" का हिन्दी अनुवाद । बिहार : एक खोज, एक आलोचना पुस्तक, दलित साहित्य और हिन्दी दलित आत्मकथाएँ एवं बाल काव्य-संग्रह "मेरे साथी ऐसे हैं" प्रकाशनाधीन ।

सम्मान @ पुरस्कार - बिहार राष्ट्रªभाषा परिषद् का नवोदित साहित्यकार पुरस्कार-1998-99 ।
-कादंबिनी एवं प्रतियोगिता दर्पण द्वारा आयोजित अखिल भारतीय प्रतियोगिताओं में कतिपय आलेखों @ निबंधों को प्रथम व उल्लेखनीय स्थान प्राप्त ।

संपर्क - बसंती निवास, प्रेम भवन के पीछे, दुर्गा आश्रम गली, शेखपुरा
डाकघर - वेटेरिनरी कालेज, शेखपुरा, पटना, बिहार, पिन-800014
-मोबाइल-09835045947
ईमेल - musafirpatna@gmail.com
स्थायी पता -गाँव व डाकघर- बँगराहा, वाया- सीतामढ़ी बाज़ार, जिला- सीतामढ़ी (बिहार), पिन-843302