भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
ज्योति-पर्व / महेन्द्र भटनागर
Kavita Kosh से
Pratishtha (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 20:09, 18 अगस्त 2008 का अवतरण (New page: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=महेन्द्र भटनागर |संग्रह= जिजीविषा / महेन्द्र भटनागर }} ...)
मिट्टी के लघु-लघु दीपों से
जगमग हर एक भवन !
अँधियारे की लहरों से भूमि भरी,
पर,
उस पर तिरती झलमल ज्योति-तरी,
- जलना है,
चाहे हो जाये - तारक-शशि हीन गगन !
जग पर छायी धूमिल वाष्प असुन्दर,
पर,
बहता है अविरल स्नेह-समुन्दर,
- युग के मन-मरुथल में तुमको
- रहना है भाव-प्रवण !
विशृंखल तेज़ प्रभंजन से संसृति,
पर,
मुसकाती संग नयी बन आकृति,
- टूटेगा बाँध प्रलय का जब
- हर नूतन सृष्टि चरण !
कोलाहल हर कोने से फूट रहा,
अब तो सपनों का बंधन टूट रहा,
- खो जाएगा नव-जीवन की
- हलचल में क्षीण मरण !