Last modified on 7 अप्रैल 2011, at 07:27

ख़ूबसूरत फ़रेब शादी है / ज़िया फ़तेहाबादी

ख़ूबसूरत फ़रेब शादी है |
फ़ितरत ए ग़म ही मुस्करा दी है |
हम ने छेड़ा है जब भी साज़ ए जुनूँ
तीरगी शब की गुनगुना दी है |
आलम ए वज्द ओ बेख़ुदी में तुझे
हम ने आवाज़ बारहा दी है |
ऐ ज़मीं हम ने तेरे क़दमों पर
आसमाँ की जबीं झुका दी है |
हम ने तूफ़ान ए शोर ओ शेवन से
किश्ती ए जब्र डगमगा दी है |
कोशिश ए अमन तो बजा है मगर
आदमी फ़ितरतन फ़सादी है |
ऐ ख़ुदा तू ने अपने बन्दों को
ज़िन्दगी की कड़ी सज़ा दी है |
ऐ " ज़िया " क़लब ए इश्क़ परवर में
हुस्न ने आग-सी लगा दी है |