Last modified on 1 फ़रवरी 2011, at 13:59

गेंदे के फूल / देवेन्द्र कुमार

गेंदे के फूल खिले
खिले फूल गेंदे के ।

टूसे थे पात हुए
जन-जन के हाथ हुए
अपनी तो पूंजी है
इतनी-सी, ले-दे के ।

जो भी थे सह सवार
मौसम के खुशगवार
निकले बे पेंदे के ।