भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

यह देश मेरा है / नरेश अग्रवाल

Kavita Kosh से
Dkspoet (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 12:33, 9 मई 2011 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=नरेश अग्रवाल |संग्रह=सबके लिए सुंदर आवाजें / नरे…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

मैं कहता हूं यह देश मेरा है
और मैंने सारी जगहों पर पांव भी नहीं रखे हैं अभी तक।
एक उड़ान के लिए तरसते हैं
बिना पंख के लोग
और दृश्य हैं जो आज यहां पर वे कल भी रहेंगे
उन्हें जिस तरह बदलना है
बदलते ही रहेंगे।
हमने जो भी महसूस किया
वे हमारे निजी क्षण थे
हमें कुछ जानना है तो उन तक चलकर जाना होगा।
जो कुछ सुंदरता के छोर में है स्थित
वो अपने आप दिख जाएगा
बस प्रयास भर करना है
आंखें अच्छी तरह से खोलनी हैं।