भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

शरारत / उदय प्रकाश

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 11:48, 27 जून 2007 का अवतरण (New page: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=उदय प्रकाश }} छत पर बच्चा अपनी माँ के साथ आता है. पहाड़...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज


छत पर बच्चा

अपनी माँ के साथ आता है.


पहाड़ों की ओर वह

अपनी नन्हीं उंगली दिखाता है.


पहाड़ आँख बचा कर

हल्के-से पीछे हट जाते हैं

माँ देख नहीं पाती.


बच्चा

देख लेता है.


वह ताली पीटकर उछलता है

--देखा माँ, देखा

उधर अभी

सुबह हो जाएगी.