Last modified on 10 जुलाई 2011, at 02:32

यों तो ख़ुशी के दौर भी होते है कम नहीं / गुलाब खंडेलवाल

Vibhajhalani (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 02:32, 10 जुलाई 2011 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=गुलाब खंडेलवाल |संग्रह= नयी ग़ज़लें / गुलाब खंडे…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

 
यों तो ख़ुशी के दौर भी होते है कम नहीं
ऐसा है कौन, दिल में मगर जिसके गम नहीं!

हम हैं कि जी रहे हैं हरेक झूठ को सच मान
वरना जो सच कहें, तेरे वादों में दम नहीं

कुछ तो ज़रूर है तेरी बेगानगी का राज़
बेबस हो तू भले ही मगर बेरहम नहीं

यह साज़ बेसुरा भी ग़नीमत है दोस्तों!
कल लाख पुकारे कोई, बोलेंगे हम नहीं

कितना भी लोग प्यार से देखें गुलाब को
अब अपनी रंगों-बू का उसको भरम नहीं