Last modified on 30 जून 2010, at 23:38

ऐसा बने सुयोग / अवनीश सिंह चौहान

Dkspoet (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 23:38, 30 जून 2010 का अवतरण (ऐसा बने सुयोग /अवनीश सिंह चौहान का नाम बदलकर ऐसा बने सुयोग / अवनीश सिंह चौहान कर दिया गया है)

छार-छार हो दुख का पर्वत
ऐसा बने सुयोग

गलाकाट इस प्रतिस्पर्धा में
कठिन हुआ जीवित रह पाना
यदि जीवित बचे रहे भी तो
मुश्किल है इसमें टिक पाना

सफल हुए हैं जो इस युग में
ऊँचा उनका योग

बड़ी-बड़ी ‘गाला’ महफ़िल में
हों कितनी भोगों की बातें
और कहीं टपरे के नीचे
हैं मन मारे सिकुड़ी आँतें

कोई हाथ चिरौरी करता
कोई करे नियोग

भइया मेरे, पता चले तो
बतलइयो वह कला अनूठी
आस-पास अपनी धरती पर
मिल जाए करिअर की बूटी

तुम्हरे लिए दुआ करेंगे
हम जैसे सब लोग