भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
साल पुराने / रमेश तैलंग
Kavita Kosh से
Dkspoet (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 20:28, 10 जून 2011 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रमेश तैलंग |संग्रह=मेरे प्रिय बालगीत / रमेश तैल…)
साल पुराने जा रे जा
कपडे़ नये पहनकर आ।
झगड़ा-कुट्टी, माथा फुट्टी,
नये साल में सबकी छुट्टी,
रोनी-धोनी दूर भगा।
हँसी-हँसी फिर वापस ला।
वैर की बातें, झूठ की बातें,
टूट की बातें, फूट की बातें,
अब न हमको याद दिला।
हँसी-खुशी फिर मेल मिला।
साल पुराने जा रे जा।
कपडे़ नये पहनकर आ।