Last modified on 20 सितम्बर 2007, at 12:52

हर हाल में बेजोड़ / वेणु गोपाल

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 12:52, 20 सितम्बर 2007 का अवतरण (New page: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=वेणु गोपाल |संग्रह=चट्टानों का जलगीत/ वेणु गोपाल }} तिन...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

तिनका हूँ--सूखता हुआ । लेकिन

फिर भी


जंगल का एक बेजोड़ हिस्सा । जब

हरा-भरा होने में था


तो

सूखने में भी हूँ


(रचनाकाल :6 अक्तूबर 1975)