भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

क्लासिक की तरह / अमिता प्रजापति

Kavita Kosh से
Magghu (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 20:06, 9 दिसम्बर 2011 का अवतरण

यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

वह अपने घर के
बुकशेल्फ़ में
एक क्लासिक की तरह रखी है
जिसे पढ़ना ज़रूरी नहीं
क्योंकि कहानी क्या है... हम सब जानते हैं...
जिसकी धूल क़िताबों के साथ
जब तब साफ़ कर दी जाती है...
हाँ, इसमें कुछ ऎसा है जो
इसे क्लासिक बनाता है
kya hai yah sab. sab bakwas hai
घर में ही तो है
अभी तो दुनिया देखनी है