भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
आकाशगंगा / पुष्पिता
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 11:38, 27 जून 2008 का अवतरण (New page: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=पुष्पिता |संग्रह=हृदय की हथेली / पुष्पिता }} तुम्हारे ब...)
तुम्हारे बिना
समय - नदी की तरह
बहता है - मुझमें।
मैं नहाती हूँ - भय की नदी में
जहाँ डसता है - अकेलेपन का साँप
कई बार।
मन-माटी को बनाती हूँ - पथरीला
तराश कर जिसे तुमने बनाया है मोहक
सुख की तिथियाँ
समाधिस्थ होती हैं-
समय की माटी में।
अपने मौन के भीतर
जीती हूँ - तुम्हारा ईश्वरीय प्रेम
चुप्पी में होता है
तुम्हारा सलीकेदार अपनापन।
अकेले के अंधेरेपन में
तुम्हारा नाम ब्रह्मांड का एक अंग
देह की आकाशगंगा में तैर कर
आँखें पार उतर जाना चाहती हैं
ठहरे हुए समय से मोक्ष के लिए।