Last modified on 2 अप्रैल 2012, at 23:31

एक रोता हुआ मुँह / येहूदा आमिखाई

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 23:31, 2 अप्रैल 2012 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKAnooditRachna |रचनाकार=येहूदा आमिखाई |संग्रह=धरती जानत...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

मुखपृष्ठ  » रचनाकारों की सूची  » रचनाकार: येहूदा आमिखाई  » संग्रह: धरती जानती है
»  एक रोता हुआ मुँह

एक रोता हुआ मुँह और एक हँसता हुआ मुँह
ख़ामोश तमाशबीनों के सामने विकट लड़ाई करते हुए।

दोनों के हाथ में आ जाते हैं मुँह, वे नोचते-खसोटते हैं
एक-दूसरे का मुँह
टकरा-टकरा कर टुकड़े-टुकड़े और लहूलुहान हो जाते हैं वे।

जब तक कि रोता हुआ मुँह हार मानकर हँसने नहीं लग गया,
जब तक कि हँसता हुआ मुँह हार मानकर रोने नहीं लग गया।