Last modified on 7 जून 2012, at 14:11

सूखी डाली पर् / मात्सुओ बाशो

मुखपृष्ठ  » रचनाकारों की सूची  » रचनाकार: मात्सुओ बाशो  » सूखी डाली पर्

(1)
जापानी हाइकु

कारे एदा नि
कारसु नो तोमारिकेरि
आकि नो कुरे।

हिन्दी भावानुवाद

सूखी डाली पर्
काक एक एकाकी
साँझ पतझड़ की।

अनुवादक अज्ञेय

5 मार्च 2004 को होशंगाबाद (म0प्र0), में आयोजित ‘हाइकु समारोह’ में मुख्य अतिथि के रूप में प्रो० सत्यभूषण वर्मा द्वारा दिये गये भाषण का एक अंश