भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
चिड़िया / मल्लिका मुखर्जी
Kavita Kosh से
आशिष पुरोहित (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 13:26, 20 जुलाई 2012 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=मल्लिका मुखर्जी |संग्रह= }} {{KKCatKavita}} <po...' के साथ नया पन्ना बनाया)
कहाँ खो गई तुम
मेरी प्यारी चिड़िया रानी !
घर के बैठक खंड में
टंगी तस्वीर के पीछे
जगह ढूँढकर,
अपने साथी से मिलकर तुम
तिनका-तिनका चुनकर लाती,
अपना घोंसला बनाती ।
तुम्हारे सपनों के साथ
मैं अपने सपने भी बुनती !
हाथ में किताब लिए
सोफे पर बैठे मैं
घंटों तुम्हें निहारती ।
फिर एक दिन
चीं-चीं की आवाज से
घर गूँज उठता !
माता-पिता का फ़र्ज़ निभाते,
बारी-बारी अपनी चोंच में
कुछ खाना लेकर आते –
कभी नहीं थकते थे तुम !
अपनी छोटी-छोटी
आँखों में उत्सुकता लिए
तुम्हारी संतानों का
छोटे-छोटे पंख फैलाना
देखते ही बनता !