Last modified on 11 मार्च 2009, at 19:31

मुझको भी तरकीब सिखा / गुलज़ार

Pratishtha (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 19:31, 11 मार्च 2009 का अवतरण

अकसर तुझको देखा है कि ताना बुनते

जब कोई तागा टूट गया या खत्म हुआ

फिर से बांध के

और सिरा कोई जोड़ के उसमे

आगे बुनने लगते हो

तेरे इस ताने में लेकिन

इक भी गांठ गिरह बुन्तर की

देख नहीं सकता कोई

मैनें तो एक बार बुना था एक ही रिश्ता

लेकिन उसकी सारी गिराहें

साफ नजर आती हैं मेरे यार जुलाहे