भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

विघण हरण गणराज है / निमाड़ी

Kavita Kosh से
Mani Gupta (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 17:31, 18 अप्रैल 2013 का अवतरण

यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

   विघण हरण गणराज है,
   शंकर सुत देवाँ
   कोट विघन टल जाएगाँ,
   हारे गणपति गुण गायाँ..
   विघण हरण...

(१) शीव की गादी सुनरियाँ,

   ब्रम्हा ने बणायाँ
   हरि हिरदें में तुम लावियाँ,
   सरस्वति गुण गायाँ...
   विघण हरण.......

(२) संकट मोचन घर दयाल है,

   खुद करु रे बँड़ाई
   नवंमी भक्ति हो प्रभु देत है
   गुण शब्द की दाँसी....
   विघण हरण.......

(३) गण सुमरे कारज करे,

   लावे लखं आऊ माथ
   भक्ति मन आरज करे,
   राखो शब्द की लाज....
   विघण हरण.....

(४) रीधी सीधी रे गुरु संगम,

   चरणो की दासी
   चार मुल जिनके पास में,
   हारे राखो चरण आधार...
   विघण हरण....