भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

माया / अनातोली परपरा

Kavita Kosh से
Linaniaj (चर्चा) द्वारा परिवर्तित 02:44, 1 दिसम्बर 2007 का अवतरण (New page: {{KKGlobal}} {{KKAnooditRachna |रचनाकार=अनातोली पारपरा |संग्रह=माँ की मीठी आवाज़ / अनातोली प...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

मुखपृष्ठ  » रचनाकारों की सूची  » रचनाकार: अनातोली पारपरा  » संग्रह: माँ की मीठी आवाज़
»  माया

नींद में मुझे लगा कि ज्यूँ आवाज़ दी किसी ने

मैं चौंक कर उठ बैठा और आँख खोल दी मैंने

चकाचौंध रोशनी फैली थी औ' कमरा था गतिमान

मैं उड़ रहा था महाशून्य में जैसे कोई नभयान


मैं तैर रहा था वायुसागर में अदृश्य औ' अविराम

आसपास नहीं था मेरे तब एक भी इन्सान


किसकी यह आवाज़ थी, किसने मुझे बुलाया

इतनी गहरी नींद से, भला, किसने मुझे जगाया

क्या सचमुच में घटा था कुछ या सपना कोई आया

कैसी अनुभूति थी यह, कवि, कैसी थी यह माया ?