रिश्ते / सावित्री नौटियाल काला
रिश्तों की जीवन में अहमियत होती है
जरुरत होती है नियामत होती है
मल्कियत होती है शराफत होती है
नजाकत होती है अदावत होती है
जो रिश्ते शराफत से निभाये जाते है
मन मंदिर में बसाये जाते है
घरों में सजाये जाते है
ईमानदारी व दुनियादारी से निभाये जाते है
वही रिश्ते जीवन में महान होते है
उन्हीं का सब सम्मान करते है
उन्हीं की कथा सब बयान करते है
उन्हीं की कीर्ति का सब बखान करते है
जब जीव संसार में आता है
वह बहुत से रिश्तों से जुड़ता है
रिश्ते बनाता है उन्हें निभाता है
बड़ी सलीके से जीवन में रिश्ते बढ़ाता है|
कुछ पूछते है रिश्ते कैसे बनाएँ
उन्हें जीवन में किस सीमा तक निभायें
आज तो मानव स्वछंद रहना चाहता है
किसी प्रकार के बंधन में नहीं बंधना चाहता है|
फिर भी जीवन में रिश्ते बनते ही है
निभाना चाहो तो निभते ही है
छुटकारा पाना चाहो तो टूटते भी है
पर रिश्ते तो रिश्ते ही होते है
रिश्तों की अहमियत वे ही जानते है
जो उन्हें अपनी शख्सियत से निभाते है
वे रिश्तों को निभाने में कुर्बान हो जाते है
कुछ तो रिश्तों में जान की जान भी ले लेते है