भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
मिगुएल हेरनान्देज़
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 13:37, 9 मई 2014 का अवतरण
मिगुएल हेरनान्देज़
जन्म: 30 अक्तूबर 1910
निधन: 28 मार्च 1942
जन्म स्थान
ओरिहुएला, स्पेन
कुछ प्रमुख कृतियाँ
प्याज का संगीत, विदा भाइयो, साथियो, दोस्तो।
विविध
स्पानी कविता में चले '27 की पीढ़ी और ’36 की पीढ़ी नामक आन्दोलनों के महत्त्वपूर्ण कवि। फ़ासीवाद का विरोध करने के लिए तत्कालीन सरकार ने गिरफ़्तार कर लिया और राँसी की सज़ा सुना दी। लेकिन फाँसी होने से पहले ही यक्षमा से उनकी जेल में मृत्यु हो गई।
जीवन परिचय
अभी इस पन्ने के लिये छोटा पता नहीं बना है। यदि आप इस पन्ने के लिये ऐसा पता चाहते हैं तो kavitakosh AT gmail DOT com पर सम्पर्क करें।
उदयप्रकाश द्वारा अनूदित
- जैसे कि एक बैल / मिगुएल हेरनान्देज़
- दर्द सहने के लिए हैं मेर हाड़ / मिगुएल हेरनान्देज़
- मुझे कम दर्द होगा / मिगुएल हेरनान्देज़
- लपट की तरह चमकदार तुम्हारे पैरों के लिए / मिगुएल हेरनान्देज़
- तुम मुझ पर मरती हो सहज और संयत / मिगुएल हेरनान्देज़
- मुझे स्वीकार नहीं है, नहीं, मैं हताश हूँ / मिगुएल हेरनान्देज़