भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
हँसी की भूल भुलैया / राजेन्द्र शर्मा
Kavita Kosh से
Hemendrakumarrai (चर्चा) द्वारा परिवर्तित 23:18, 18 दिसम्बर 2007 का अवतरण (New page: {{KKGlobal}} * हँसी की भूलभुलैया / राजेन्द्र शर्मा {{KKGlobal}} रचनाकारः [[राजेन्द्र शर...)
रचनाकारः राजेन्द्र शर्मा
~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~
हँसी की भूलभुलैया
सुख के साथ
कोई स्वाभाविक रिश्ता नहीं है हँसी का
दुखी लोग भी हँस लेते हैं अक्सर
सुखी चेहरे
एक मुस्कराहट से आगे नहीं बढ़ते
गर्व से सनी और व्यंग्य में कसी मुस्कुराहट
उन्हे अपने सुख के लगातार दुखी होने की
याद दिलाती है
एक निरभिमान हँसी
दुखी चेहरों का श्रृंगार बनकर झलकती है
कभी-कभी दिपदिपाता है सुख
हँसी की भूलभुलैया में गुज़रता है जीवन
कभी सुखी होता, कभी दुखी होता
गुज़र जाता है।