Last modified on 24 दिसम्बर 2007, at 01:54

इन्तज़ार / कमल

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 01:54, 24 दिसम्बर 2007 का अवतरण (New page: {{KKGlobal}} {{KKAnooditRachna |रचनाकार=पंजाबी के कवि |संग्रह=आज की पंजाबी कविता / पंजाबी के ...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

मुखपृष्ठ  » रचनाकारों की सूची  » रचनाकार: पंजाबी के कवि  » संग्रह: आज की पंजाबी कविता
»  इन्तज़ार


बड़ी देर से मौसम
एक जैसा है
न यह बहार बनता है
न पतझर
काश! यह मौसम मेरे मन के
मौसम के बराबर हो जाए

एक मुद्दत से माहौल में
बड़ा शोर मचा हुआ है
न यह चुप में बदलता है
और न ही संगीत में
काश! यह सरगम बन जाए
सुरताल में बंध जाए

बरसों से यह
पत्थर का बुत बना हुआ है
काश! यह रब्ब बन जाए
ताकि मैं उसे पूज सकूँ
या फिर जीता-जागता
इन्सान
ताकि मैं उससे बातें कर सकूँ।