भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

चाँद ज़रा धीरे उगना / बुद्धिनाथ मिश्र

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 21:40, 15 जुलाई 2014 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=बुद्धिनाथ मिश्र |अनुवादक= |संग्रह...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

चाँद, जरा धीरे उगना ।

गोरा-गोरा रूप मेरा।
झलके न चाँदनी में
चाँद, जरा धीरे उगना ।

भूल आई हँसिया मैं गाँव के सिवाने
चोरी-चोरी आई यहाँ उसी के बहाने
पिंजरे में डरा-डरा
प्रान का है सुगना ।

चाँद, जरा धीरे उगना ।

कभी है असाढ़ और कभी अगहन-सा
मेरा चितचोर है उसाँस की छुअन-सा
गहुँवन जैसे यह
साँझ का सरकना ।

चाँद, जरा धीरे उगना ।

जानी-सुनी आहट उठी है मेरे मन में
चुपके-से आया है ज़रूर कोई वन में
मुझको सिखा दे जरा
सारी रात जगना ।

चाँद, जरा धीरे उगना ।