भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
नर्क का तर्क / काका हाथरसी
Kavita Kosh से
D K Raghu (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 18:29, 15 अगस्त 2010 का अवतरण (नया पृष्ठ: स्वर्ग-नर्क के बीच की चटख गई दीवार । कौन कराए रिपेयर इस पर थी तकरा…)
स्वर्ग-नर्क के बीच की चटख गई दीवार । कौन कराए रिपेयर इस पर थी तकरार ॥
इस पर थी तकरार, स्वर्गवासी थे सहमत । आधा-आधा खर्चा दो हो जाए मरम्मत ॥
नर्केश्वर ने कहा – गलत है नीति तुम्हारी । रंचमात्र भी नहीं हमारी जिम्मेदारी ॥
जिम्मेदारी से बचें कर्महीन डरपोक ।
मान जाउ नहिं कोर्ट में दावा देंगे ठोंक ॥
दावा देंगे ठोंक ? नरक मेनेजर बोले । स्वर्गलोक के नर नारी होते हैं भोले ॥
मान लिया दावा तो आप ज़रूर करोगे । सब वकील हैं यहाँ, केस किस तरह लड़ोगे ॥