भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

पत्‍नी / कुमार मुकुल

Kavita Kosh से
Kumar mukul (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 21:56, 29 सितम्बर 2014 का अवतरण (अंधड उखाड देते हैं उसकी चिनगारी को)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

चांदनी की बाबत

उसने कभी विचार ही नहीं किया

जैसे वह जानती नहीं

कि वह भी कोई शै है


उसे तो बस

तेज काटती हवाओं

और अंधडों में

चैन आता है

जो उसके बारहो मास बहते पसीने को

तो सुखाते ही हैं

वर्तमान की नुकीली मार को भी

उडा-उडा देते हैं


अंधडों में ही

एकाग्र हो पाती है वह

और लौट पाती है

स्मृतियों में


अंधड

उखाड देते हैं उसकी चिनगारी को

और धधकती हुई वह

अतीत की

सपाट छायाओं को

छू लेना चाहती है ।

1996