Last modified on 23 मार्च 2017, at 19:12

अभिषेक कुमार अम्बर / परिचय

Abhishek Amber (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 19:12, 23 मार्च 2017 का अवतरण ('{{KKRachnakaarParichay |रचनाकार=अभिषेक कुमार अम्बर }} अभिषेक कुमा...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

अभिषेक कुमार अम्बर जन्म 7 मार्च 2000 को क़स्बा मवाना, जिला मेरठ उत्तर प्रदेश में हुआ। अभी दिल्ली में रहते हैं तथा यहीं रहकर पढाई कर रहे हैं। 13 साल की अल्पायु में ही शेरो-शायरी का शौक़ लग गया। तथा कविता, गीत, ग़ज़ल आदि विधा में काव्यरचना करने लगे।

तेरे खुशबू में बसे ख़त के लेखक और देश के प्रसिद्ध उस्ताद शायर श्री राजेन्द्र नाथ 'रहबर' से शायरी का फ़न सीख रहे हैं। देश विदेश की विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं व समाचार पत्रों में रचनाएँ प्रकाशित होती रहती हैं इंटरनेट की प्रसिद्ध व प्रतिष्ठित पत्रिकाओं में रचनाएँ संग्रहित हैं जिनमें कविता कोश, अनुभूति, साहित्य कुञ्ज, साहित्य मंजरी तथा अजब गज़ब आदि प्रमुख हैं।