भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

अभिषेक कुमार अम्बर / परिचय

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

अभिषेक कुमार अम्बर जन्म 7 मार्च 2000 को क़स्बा मवाना, जिला मेरठ उत्तर प्रदेश में हुआ। अभी दिल्ली में रहते हैं तथा यहीं रहकर पढाई कर रहे हैं। 13 साल की अल्पायु में ही शेरो-शायरी का शौक़ लग गया। तथा कविता, गीत, ग़ज़ल आदि विधा में काव्यरचना करने लगे।

तेरे खुशबू में बसे ख़त के लेखक और देश के प्रसिद्ध उस्ताद शायर श्री राजेंद्र नाथ 'रहबर' से शायरी का फ़न सीख रहे हैं। देश विदेश की विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं व समाचार पत्रों में रचनाएँ प्रकाशित होती रहती हैं इंटरनेट की प्रसिद्ध व प्रतिष्ठित पत्रिकाओं में रचनाएँ संग्रहित हैं जिनमें कविता कोश, अनुभूति, साहित्य कुञ्ज, साहित्य मंजरी तथा अजब गज़ब आदि प्रमुख हैं।