भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

झूलना / गब्रिऐला मिस्त्राल / अनिल जनविजय

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 23:33, 4 जनवरी 2018 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=गब्रिऐला मिस्त्राल |अनुवादक=अनि...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

उठ-गिर रही थीं सागर में लहरें हज़ारों-हज़ार,
चढ़कर जिनपर अनुपम झूला वह रही थी झूल।
तभी सनेही समुद्र की जैसे गूँजी यह पुकार
वह कह रहा था मुझसे — झूल, मेरे बच्चे, झूल।

समय रात का, खेत गेहूँ के ऊपर-नीचे लहराते,
पवन भटकता उन खेतों में करता यह कबूल।
चंचल, नटखट तेज़ हवा में कुछ शब्द बहे आते
कोलाहल करते — झूल, मेरे बच्चे, झूल।

जगत सहस्रों हैं उसके, वह बैठा सिरजन करता,
पर सृष्टि रचना के भी हैं उसके कुछ उसूल।
पहले संसार को रचता, फिर हाथों से उसे ढकता,
पनाह बनाकर कहता — झूल, मेरे बच्चे, झूल।

अँग्रेज़ी से अनुवाद : अनिल जनविजय