भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
प्रतिरोध / मोईन बेस्सिसो
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 14:13, 12 मई 2008 का अवतरण (New page: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=मोईन बेस्सिसो |संग्रह=फ़िलीस्तीनी कविताएँ / मोईन बेस्...)
मेरी नाक के सामने
फेंका उन्होंने
एक काग़ज़ और एक क़लम
मेरे हाथों में ठूँस दी
घर की चाबी
काग़ज़-- वे मुझ पर दोष लगाना चाहते थे
कहा-- प्रतिरोध
क़लम-- वे मुझे कलंकित करना चाहते थे
कहा-- प्रतिरोध
घर की चाबी
कहा-- तुम्हारे इस छोटे-से घर के हर
पत्थर के नाम-- प्रतिरोध
दीवार पर एक छेद
दीवार के पार एक संदेश
एक विकलांग हाथ
सूचना मिली-- प्रतिरोध
बारिश की हर बूंद
टपक रही थी जो
यंत्रणा-कक्ष की छत पर
चीत्कार कर रही थी-- प्रतिरोध