भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
चाँद-सितारों मिलकर गाओ / हरिवंशराय बच्चन
Kavita Kosh से
Tusharmj (चर्चा) द्वारा परिवर्तित 13:11, 26 जुलाई 2008 का अवतरण (New page: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=हरिवंशराय बच्चन }} चाँद-सितारों, मिलकर गाओ! आज अधर से अ...)
चाँद-सितारों, मिलकर गाओ!
आज अधर से अधर मिले हैं,
आज बाँह से बाँह मिली,
आज हृदय से हृदय मिले हैं,
मन से मन की चाह मिली;
चाँद-सितारों, मिलकर गाओ!
चाँद-सितारों, मिलकर बोले,
कितनी बार गगन के नीचे
प्रणय-मिलना व्यापार हुआ है,
कितनी बार धरा पर प्रेयसि-
प्रियतम का अभिसार हुआ है!
चाँद-सितारों, मिलकर बोले।
चाँद-सितारों, मिलकर राओ!
आज अधर से अधर अलग है,
आज बाँह से बाँह अलग
आज हृदय से हृदय अलग है,
मन से मन की चाह अलग;
चाँद-सितारों, मिलकर रोओ!
चाँद-सितारों, मिलकर बोले,
कितनी बार गगन के नीचे
अटल प्रणय का बंधन टूटे,
कितनी बार धरा के ऊपर
प्रेयसि-प्रियतम के प्राण टूटे?
चाँद-सितारों, मिलकर बोले।