62
तय किया था
हमने मिलकर
फूलों -सा खिलकर,
जुदा न होंगे
भूल गए हो तुम
राह देखते हम।
63
साँस -साँस में
चन्दन की खुशबू
याद बसी तुम्हारी,
रमी है ऐसे-
जैसे तन में बसे
प्राणों की संजीवनी।
64
जीवन-रण
कटता जाए शीश
यहाँ हज़ारों बार,
आहें नहीं
निकली मुँह से भी
चूकते नहीं वार।