भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

ढुलमुल / यानिस रित्सोस / अनिल जनविजय

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 04:39, 17 अक्टूबर 2018 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=यानिस रित्सोस |अनुवादक=अनिल जनवि...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

ज़मीन जहां ख़तम होती है
आकाश शुरू होता है वहां —
 उसने कहा
— और जहां आकाश शुरू होता है
दुःख ख़तम हो जाता है वहां

वह अकेला था
पर उदास नहीं था
क्योंकि वह बादलों को देख सकता था,
क्योंकि बादल गुलाबी थे,
क्योंकि वे उसे सुन्दर लग रहे थे

बाद में,
रात की उंगलियों के बीच से,
एक सितारे ने उसकी आंखों में झांका।
पर उसे इस बात पर
विश्वास नहीं हुआ।

अंग्रेज़ी से अनुवाद : अनिल जनविजय