भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
शायरी की मौत / नोमान शौक़
Kavita Kosh से
122.163.41.183 (चर्चा) द्वारा परिवर्तित 00:03, 14 सितम्बर 2008 का अवतरण (नया पृष्ठ: कितना ख़ुन बह गया है<br /> कविता की कटी हुई नसों से<br /> गन्दी नालियों म...)
कितना ख़ुन बह गया है
कविता की कटी हुई नसों से
गन्दी नालियों में गिर गए हैं
कितने ही ऊंचे विचार
शब्द मुर्छित पड़े हैं
औेंधे मुंह फ़र्श पर
कैसी कैसी उपमाएं
कराह रही हैं
काग़ज़ के एक कोने से दबी
कितने बिम्ब टूटे पड़े हैं
टूटी हुई मेज़ के नीचे
कल्पना झूल रही है पंखे से
गले में फंदा डाले
मैंने पहली बार देखा है
इतना भयानक सपना !